काशीपुर, अप्रैल 14 -- बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को कोतवाली पहुंचे वार्ड नंबर 3 आलापुर निवासी राजेश कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि इंदिरा कॉलोनी में उसका एक प्लॉट स्थित है। आरोप लगाया कि कुछ लोगों के द्वारा उसके प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से नीव भरी जा रही है और जब इसका विरोध किया गया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज और धक्का मुक्की की। बताया कि चार आरोपियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि मामले में जांच के उपरांत अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...