बरेली, अप्रैल 22 -- प्लॉट पर निर्माण के बदले दबंग 20 लाख की रंगदारी मांग रहे हैं। इस मामले में पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। परतापुर जीवन सहाय निवासी सिराज खान का कहना है कि बिहारमान नगला में उन्होंने एक जनवरी 2024 को प्लॉट खरीदकर बाउंड्रीवॉल व फाउंडेशन बनवाया। इसके बाद से ही रिहाना, उसका बेटा जीशान, दामाद माजिद, बेटी मुस्कान व अन्य लोग प्लॉट पर आकर दबंगई दिखाते हैं और फर्जी इकरारनामा दिखाकर 20 लाख की रंगदारी मांगते हैं। असलहों के बल पर आरोपियों ने उनके निर्माण को गिराने की कोशिश की और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। कुछ रकम आरोपियों ने उनसे वसूल कर ली और बाकी रकम न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। पूर्व में रिहाना ने हरीश पटेल से भी रंगदारी वसूल की थी। आरोप है कि सात अप्रैल को आरोपियों ने निर्माण ध्वस्त कर दिया। कहा कि 20 ...