बरेली, मई 20 -- गांव सिरोही के जलालुद्दीन की पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके गांव का एक व्यक्ति ब्लॉक मझगवां के एक गांव में सफाईकर्मी है। उसने गांव में बरेली-बदायूं रोड किनारे पड़ी जमीन में दो सौ गज का एक प्लॉट उसे देने के लिए 12 अगस्त 2024 को एक लाख 90 हजार रुपये लिए थे। काफी समय तक उसने प्लॉट नहीं दिया तो महिला ने रुपये मांगे। आरोप है कि इस पर महिला को धमकी देकर कहा कि अब कुछ नहीं मिलेगा। महिला ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...