प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज। राजरूपपुर निवासी एक व्यक्ति से प्लॉट देने के नाम पर इक्यावन लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर ठग धमकी दे रहे हैं। भुक्तभोगी की तहरीर पर मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। राजरूपपुर धूमनगंज निवासी उदय सिंह ने डीसीपी नगर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनका ब्रह्मानंद मिश्रा निवासी राजरूपपुर से एक प्लॉट का सौदा हुआ था। समझौते के मुताबिक उन्होंने ब्रह्मानन्द मिश्रा को इक्यावन लाख रुपए कई तिथियों में चेक व नकद में दिया। शेष धनराशि रजिस्ट्री के समय देने की बात तय हुई। रुपए लेने के बाद भी ब्रह्मानन्द मिश्रा ने रजिस्ट्री नहीं की। आज-कल करता रहा और प्लॉट किसी और को बेच दिया। जब उन्होंने ब्रह्मानन्द मिश्रा से अपने रुपए वापस मांगे तो कहा कि अभी...