फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- पलवल ,संवाददाता। प्लॉट दिलाने के नाम पर एक महिला से लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलरों ने महिला से पैसे हड़प लिए और विरोध करने पर जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। गदपुरी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि, नई दिल्ली के आया नगर निवासी लक्ष्मी के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलरों ने प्लॉट की पूरी रकम लेने के बावजूद उन्हें न तो प्लॉट पर कब्जा दिया और न ही रजिस्ट्री कराई। लक्ष्मी ने यह भी बताया कि वह सड़क किनारे पटरी पर सामान बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करती है। शिकायत के मुताबिक, लक्ष्मी ने पलवल की शिव कॉलोनी निवासी जेबी डेवलपर्स, फरीदाबाद के निदेशक उमेश और अलावलपुर गांव निवासी उनके सहयोगी जोगिंदर स...