सहारनपुर, अगस्त 13 -- साइबर अपराधियों ने गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में एक महिला को सस्ते दामों में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर पांच लाख रुपये ठगी कर ली। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी निवासी विमला ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराए मामले में बताया कि पिछले दिनों उनके मोबाइल फोन पर पर एक कॉल आई थी, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में सस्ते दामों में प्लाट मिल रहे हैं। उनको भी वह प्लॉट दिलवा देगा। पीडि़ता ने आरोपी के झांसे में आकर अलग-अलग तारीखों में खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके पश्चात आरोपी ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। महिला को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी प्राप्त हुई। एसपी सिटी व्योम बिंदल का कहना है कि मुकदमा दर्ज...