फरीदाबाद, अप्रैल 23 -- प्लॉट दिलाने का नाम हड़पे सवा लाख रुपये फरीदाबाद। गांव नरहावली में एक सौ वर्ग गज प्लॉट दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने एक दिव्यांग से करीब सवा लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर छांयसा थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित नानक चंद गांव नरहावली में परिवार के साथ रहते हैं। वह दिव्यांग हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि दिसंबर-2022 में जानकार प्रमोद कुमार, कमल उर्फ बल्लू, कृपाल, अनिल कुमार आदि ने एक सौ वर्ग गर्ज जमीन दो लाख 20 हजार रुपये में दिलाने का झांसा दिया। साथ ही करीब अग्रिम राशि के रूप में सवा लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है। -- दीवार खड़ी करने के विरोध में मारपीट की फरीदाबाद। गांव छांयसा में सड़क किनारे दीवार खड़ी...