सहारनपुर, जुलाई 3 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव सुनहेटी में प्लॉट के विवाद में दंपति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित दंपति ने कोतवाली पहुंच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी। पीडित ने समंदर ने बताया कि बुधवार को वह अपने प्लाट में पत्नी अर्चना के साथ साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही सात-आठ लोगों ने वहां आ गए और कब्जा करने की नियत से उसके व पत्नी के साथ अभद्रता करने लगे। इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। समंदर के मुताबिक शोर-शराबा सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों को देख आरोपी धमकी देते हुए चले गए। पुलिस के मुताबिक तहरीर मिल गई है। जांच उपरांत दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...