फिरोजाबाद, नवम्बर 10 -- थाना खैरगढ़ क्षेत्र ग्राम द्वारिकापुर में आवासीय प्लॉट को लेकर विवाद हुआ। पिता पुत्र घायल होने पर मामला थाने तक पहुंच गया। थाना खैरगढ़ क्षेत्र ग्राम द्वारकापुर निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह ने थाना खैरगढ़ ने बताया कि हम लोग अपने प्लॉट पर टिनशैड डलवाने के संबंध में जानकारी के लिए शाम लगभग 5 बजे करीब मिस्त्री को साथ लेकर गया था। गांव के ही बंटी भानु अपने साथियों सहित आ गए। बेवजह गाली गलौज करने लगे जिसकी जब मैंने मना किया तो उसके व उसके पिता रक्षपाल सिंह के साथ लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...