बुलंदशहर, फरवरी 15 -- पुलिस महकमे में तैनात पुलिसकर्मी से प्लॉट के नाम पर 10.45 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसएसपी से मामले में गुहार लगाई। नगर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एसएसपी को दी तहरीर में सोनू त्यागी ने बातया कि वह वर्तमान में रिजर्व पुलिस लाइन बुलंदशहर में तैनात है। उसने प्लॉट लेने के लिये हरेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमपाल निवासी वलीपुरा को 4,70,000 रुपये फोन पे व 1,50,000 रुपये कैश दिए। साथ ही मुनेन्द्र पुत्र रूपेन्द्र निवासी वलीपुरा को 4,25,000 रुपये फोन पे द्वारा दिए। उसने यह रकम अपने दोस्तों से उधार मांग कर आरोपियों को दिये थे। प्लॉट के लिए रकम देने को लगभग एक वर्ष हो गया है, पर अभी तक आरोपियों ने न तो कोई प्लॉट दिलवाया है न ही पैसे वापस किये है। आरोपियों से रकम वापस करने के लिये क...