लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। प्लॉट दिलाने के नाम पर जालसाजों ने तीन लोगों से 33.56 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ितों ने गोमतीनगर, चिनहट व सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अलीगंज निवासी इंदल रावत के मुताबिक वर्ष 2013 में स्काइवे इंफ्रा हाउसिंग प्रा लि. के मालिक सुनील सिंह व पार्टनर राजेश पांडेय से उनके गोमतीनगर स्थित कार्यालय पर मुलाकात हुई थी। राजेश राज इंफ्रा हाउसिंग प्रा. लि. का मालिक भी है। इंदल के मुताबिक 2014 में उन्होंने स्काई वे फर्म में पत्नी उर्मिला के नाम व राज फर्म से उन्होंने अपने प्लॉट बुक कराया। जिसके बदले में 17.56 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया। कुछ समय बाद राजेश ने कहा कि उसने सुनील की भी फर्म खरीद ली है। ऐसे में दोनों प्लॉटों की रजिस्ट्री वह करेगा। मगर अभी तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की गई। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र ...