गाज़ियाबाद, जुलाई 21 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला से प्लॉट का सौदा कर एक लाख रुपये ठग लिए गए। गायत्री विहार निवासी महिला ममता ने पुलिस को बताया कि छह वर्ष पहले उन्होंने प्लाट खरीदने के लिए उन्होंने राजेंद्र नगर निवासी पुरुषोत्तम मावी और दिनेश मावी को लगभग एक लाख रुपये दिए थे। पैसे लेने के बाद न तो प्लाट दिया और न ही पैसे लौटाए। दबाव देने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...