रामगढ़, नवम्बर 16 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर स्थित प्ले स्कूल अनमोल बचपन में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसका शुभारंभ डॉयरेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने दीप जलाने के बाद बच्चों संग केक काट कर किया। आगे स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें नन्हे-मुन्हे बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लुटी। नृत्य प्रतियोगिता में आयुषी, कृष, हुजैफा, रूद्र, इशिका, सूर्यांश, आरव, सक्षम, प्रज्ञान, कशिश, शिवम, निधि, गौरव, सृष्टि, जयेश, अवनी, समृद्धि, रिद्धि, शिवांश, विरांशु, कीर्ति, जेसन, दुर्गेश, रोहन, राजदीप, कुणाल, अभिनव, अयांश, पुनीत, आद्या, यश, आदित्य, जान्ह्वी, वंश, काव्यश्री, कार्तिक, आदित्य, राजकुमार, दिव्यम, शौर्य, अयांश, सत्यम आदि ने शामिल होकर समारोह को यादगार बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...