गाज़ियाबाद, मार्च 5 -- गाजियाबाद। डीवी ग्रुप ने दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के विभिन्न पदों के लिए मसूरी के जेएमएसआईटी कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इसमें विभिन्न स्नातक कोर्स के 195 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। पहले चरण में समूह चर्चा के बाद 70 छात्रों का चयन किया। इसके बाद दूसरे चरण में साक्षात्कार के आधार पर 47 छात्रों का चयन हुआ, जिन्हें ऑन द स्पॉट नौकरी के ऑफर लेटर दिए गए। संस्थान सचिव डॉ. हिमांशु सिंहल ने डीवी ग्रुप का आभार व्यक्त किया। प्रो. अनिरुद्ध और प्रो. प्रवीण ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...