महाराजगंज, मार्च 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महामाया आईटी पालीटेक्निक धनेवा धनेई महराजगंज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें कुल 360 अभ्यर्थी पहुंचे। अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद साक्षात्कार लिया गया। एक मार्च को भी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होगा। शुक्रवार को पूर्वी व मध्य क्षेत्र के पालीटेक्निक के विद्यार्थियों को ड्राइव हुआ। वहीं एक मार्च को पश्चिमी बुंदेलखंड के पालीटेक्निक के विद्यार्थियों का ड्राइव होगा। इसमें प्रतिभाग करने से पहले अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। चयनित अभ्यर्थियों को 20 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...