अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले महुआखेड़ा स्थित एएसए मैदान पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन क्रिकेट लीग (अंडर-19) का रोमांचक मुकाबला प्लेयर चॉइस क्रिकेट अकादमी और एएस क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। मैच में प्लेयर चॉइस क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में 284 रन बनाए। टीम की तरफ से युग शर्मा ने 67 रन, अभी यादव ने 50 रन और अभय ठाकुर ने 36 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। एएस क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में अर्पित चौहान ने तीन विकेट, जबकि मयंक राघव व शिवा चौधरी ने दो-दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एएस क्रिकेट अकादमी की टीम 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 212 रन ही बना सकी। टीम के लिए अर्पित चौहान ने 67 रन, देव भारद्वाज ने 36 तथा टीटू सेन ...