भागलपुर, नवम्बर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। प्लेटफॉर्म 2 और 3 की सीढ़ियों को चौड़ा किया जाएगा। जल्द ही इस पर रेलवे काम शुरू करने वाला है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) से मंजूरी मिल गई है। ये काम दो चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में मालदा छोर वाले फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। जिसका काम अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नाथनगर छोर वाले सीढ़ियों का काम शुरू होगा जो अगस्त 2026 तक पूरा होगा। स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन को और चौड़ा किया जाना है। फुट ओवरब्रिज की भी चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। सीआरएम से मंजूरी मिलने के बाद इस साल अप्रैल में पांच अधिकारियों की टीम मालदा से सर्वे करने आई थी। जिसने अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर डीआरएम और जीएम को भेजी थी। अभी भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2, 3, 5 और 6 की लंबाई कम है...