दरभंगा, जून 24 -- दरभंगा। इस वर्ष मानसून की पहली बारिश से सोमवार की देर शाम दरभंगा जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्मों पर पानी फैल गया। सबसे सुसज्जित एवं बड़ा प्लेटफॉर्म एक पर शेड से टपकने वाले पानी को देखकर लग रहा था कि जैसे पूरी वर्षा का पानी शेड से प्लेटफॉर्म एक पर बह रहा हो। प्लेटफॉर्म पर यात्री छाता लेकर जहां-तहां घूमते नजर आए। एक भी बेंच पानी टपकने से अछूता नहीं था। जिस पर यात्री आराम से सामान के साथ बैठ सकें। कई यात्रियों ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल के नंबर वन स्टेशन का पहली बरसात में यह हाल है तो आगे भीषण बारिश में यात्री अपना समय कैसे बिता पाएंगे। प्लेटफॉर्म एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे मिर्जापुर के अली मोहम्मद ने समस्तीपुर रेल मंडल के सबसे अधिक राजस्व देने वाले दरभंगा जंक्शन की इस स्थिति पर खेद जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...