गाजीपुर, नवम्बर 19 -- सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से दोपहर में आराम कर रहे यात्री का बैग चोरी हो गया। वह गाजीपुर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पीड़ित की सूचना पर रेलवे पुलिस घटना की जांच कर रही है। देवरिया के सरौली थाना स्थित बरडीहा दल क्षेत्र के पकड़ी बरामद राजपुर गांव निवासी दुर्गेश कुमार पाण्डेय बुधवार सुबह 10 बजे भटनी पैसेंजर से पत्नी रंजना मिश्रा व एक बच्ची के साथ सलेमपुर से क्षेत्र के औड़िहार रेलवे जंक्शन पहुंचे। गाजीपुर जाने के लिए प्लेटफार्म एक पर रुक कर आराम करने लगे। इस दौरान रंजना के पैर के पास रखा उनका बैग चोर उठा ले गये। जीआरपी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...