गाजीपुर, अप्रैल 7 -- दिलदारनगर। दिलदारनगर स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ निरीक्षक, और सीआईबी दानापुर फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिलदारनगर के प्लेटफॉर्म नंबर 1/2 के पश्चिमी छोर से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तीन बैग भी टीम ने बरामद किए। इनमें 128अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कुल मात्रा 27.6 लीटर है। जिसकी अनुमानित कीमत 19,840 रुपए आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों में पूछताछ में अपना नाम राहुल कुमार बिहटा, मनेर के लव कुमार व बिहटा के वेद प्रकाश कुमार बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...