भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो से चार तक की लंबाई व चौड़ाई बढ़ायी जायेगी। साथ ही भागलपुर में इलेक्ट्रिक इंजन का मेंटेनेंस भी होगा। इसके लिए इलेक्ट्रिक इंजन का मेंटेनेंस शेड का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए ईस्ट पैनल के पास जगह देख ली गयी है। मालदा डिवीजन द्वारा भागलपुर रेलवे स्टेशन के विभिन्न विभाग के अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने एस्टीमेट तैयार कर रिपोर्ट मालदा डिवीजन के अधिकारियों को भेज दी है। अब डिवीजन इस फाइल को देखने के बाद इस योजना को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। दस दिन पूर्व जब मालदा रेल मंडल के डीआरएम भागलपुर स्टेशन पर निरीक्षण करने आए थे तो उन्होंने इस बात को दोहराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...