भागलपुर, अप्रैल 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भीषण गर्मी को देखते हुए मालदा रेल मंडल की ओर से भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर दो नए वाटर कूलर लगाए गए हैं। कुछ दिन पहले रेलवे के अधिकारियों ने मुआयना के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर दो नए वाटर कुलर लगाने की बात कही थी। दिन के समय यात्रियों की संख्या अधिक होने पर पहले लगे एक वाटर कूलर पर यात्रियों की लंबी कतार लग जाती थी। लेकिन नए वाटर कूलर लगने के बाद यात्रियों को काफी सहूलियतें हो रही है। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल के पीआरओ ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...