बेगुसराय, मई 18 -- बेगूसराय। प्लेटफार्म पर चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार युवक के पास से दो मोबाइल व नकद 2500 रुपए बरामद किया गया है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त बदमाश की गिरफ्तारी राज्यरानी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान यात्रियों की पाकेटमारी करते हुए रंगेहाथ की गई है। उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...