बलरामपुर, नवम्बर 15 -- तुलसीपुर। रेलवे स्टेशन तुलसीपुर के प्लेटफार्म नंबर दो पर गंदगी की भरमार है। यहां पर रात के समय आवारा पशुओं का जमावड़ा बना रहता है, जिसके कारण पूरे प्लेटफार्म पर गंदगी फैली रहती है। कई कई दिन साफ सफाई न होने के कारण दुर्गंध उठने लगती है। इस प्लेटफार्म पर आने जाने वाले यात्रियों को नाक पर रुमाल लगाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है। यात्रियों ने रेलवे विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से यहां साफ-सफाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...