गाजीपुर, मई 11 -- सादात। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ओवरब्रिज के पास लगा हैंडपंप महीनों से खराब होने से यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। प्रचंड गर्मी के इस मौसम में यात्रियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भागना पड़ता है। इतना ही नहीं प्लेटफार्म दो पर भी पेयजल का समुचित इंतजाम नहीं है। पाइपलाइन की टोटी से पानी नहीं मिलता है। ऐसे में यात्रियों को हैंडपंप का ही सहारा है। क्षेत्रीय लोगों ने अनेक बार विभागीय अधिकारियों से इसकी शिकायत भी किया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...