नोएडा, जून 5 -- नोएडा, संवाददाता। छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक मुक्त भविष्य की ओर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. ओपी मिश्रा रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण वर्तमान समय का सबसे चुनौतीपूर्ण विषय है। प्लास्टिक के निर्माण के उपरांत हमने उसके प्रभाव को जाने बिना ही उसका अंधाधुंध उपयोग प्रारंभ कर दिया। इस मौके पर एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ. बलविंदर शुक्ला, दिल्ली विश्वविद्यालय की एनवांयरमेंटल स्टडीज विभाग की डा चिरश्री घोष, प्रो डा लक्ष्मी कुमार, डॉ. रेनू धुप्पर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...