मिर्जापुर, जुलाई 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जनपद भर में जिला पंचायतराज विभाग की ओर से रविवार को ग्रामीण बाजारों में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान पंचायत कर्मियों ने बोरी के साथ पंचायत का भ्रमण कर इधर-उधर गलियों,सड़कों पर बिखरे प्लास्टिक कचरे का एकत्रित कर ई-रिक्शा के माध्यम से आरआरसी सेंटर पर भेजवाया। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने पटेहरा ब्लाक के बलहरा मोड़ पर पंचायत कर्मचारियों संग प्लास्टिक कचरा एकत्रिक किया। साथ ही ग्रामीणों को प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। उन्हें प्लास्टिक के स्थान पर झोले का प्रयोग करने की नसीहत दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...