बांदा, नवम्बर 25 -- बांदा, संवाददाता। बड़ोखर बुजुर्ग निवासी युवती प्रांजलि ने अपने गांव को प्रदूषण मुक्त करने के लिए एक नई पहल की है। बागवान बर्तन बैंक खोलने के बाद अपने भाई की शादी के बाद आई नई बहू से इसका शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि गांव में कोई भी शादी-ब्याह का कार्यक्रम होगा, वह सभी को स्टील के मुफ्त बर्तन उपलब्ध कराएंगी। प्रांजलि ने बताया कि उसके भाई आकाश का विवाह शनिवार को हुआ है। घर में नई बहू अवनी के कदम रखते ही प्रांजलि ने एक नई पहल की। अपने गांव बड़ोखर बुजुर्ग को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त करने के संकल्प के साथ उन्होंने बागवान बर्तन बैंक की स्थापना की। नई बहू अवनी से उसका शुभारंभ कराया। बैंक की सचिव प्रांजलि ने बताया कि प्लास्टिक और थर्मोकोल पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हैं। वह सभी से गांव को प्रदूषण मुक्त...