मेरठ, अगस्त 12 -- विश्व युवा दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को एनवायरमेंट क्लब की ओर से तेजगढ़ी/अग्रसेन चौक पर प्लास्टिक बहिष्कार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब टीम ने करीब एक घंटे तक चौराहे पर आमजन को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान बताए। क्लब संस्थापक सावन कनौजिया ने कहा कि युवाओं को प्लास्टिक के खिलाफ एकजुट होकर पर्यावरण के अनुकूल तौर तरीक़ों को अपनाना होगा। लोगों को जूट अथवा कपड़े के थैलों को लेकर चलने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी ने प्लास्टिक बहिष्कार की शपथ ली। इस दौरान लक्ष्य निचंत, प्रियांशु, मुस्कान सक्सेना, सीतांशु, सचिन, महक शर्मा, आदित्य, मयंक टम्टा, अखिलेश बिष्ट, अरमान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...