रुडकी, जुलाई 15 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र माधोपुर सालियर सालहापुर स्थित एक प्लास्टिक पॉलीमर कंपनी में सोमवार देर रात आग लग गई। आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम के माध्यम से फायर यूनिट रुड़की को इसकी सूचना मिली। घटना स्थल पहुंची फायर यूनिट की टीम ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। टीम की सतर्कता की वजह से घटना स्थल के आसपास की अन्य कंपनियों को आग की लपेट में आने से बचाया जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...