गुमला, दिसम्बर 11 -- गुमला प्रतिनिधि नगर परिषद् की टीम ने गुरुवार को शहर के विभिन्न बाजार क्षेत्रों में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग और प्लास्टिक सामग्री की बिक्री व उपयोग के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई दुकानों और गोदामों में छापामारी कर 133 बंडल प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किए गए। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले कारोबारियों पर दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। टीम के मुताबिक प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद शहर में इसका धड़ल्ले से उपयोग जारी है। नगर परिषद् ने स्पष्ट किया कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को देखते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नगर परिषद ने दुकानदारों और आम लोगों से अपील की है कि वे तुरंत प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग बंद करें,अन्यथा आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की...