मुजफ्फर नगर, मई 3 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ के समीप दोपहर के समय एक प्लास्टिक के सामान के गोदाम में आग लग गयी। आग में हजारों का सामान जलकर राख हो गया। शाहपुर मार्ग पर राजा के गोदाम में प्लास्टिक दाना के साथ ही अन्य सामान भी रखा था। शनिवार दोपहर के समय गोदाम में रखे सामान में आग लग गई थी। सूचना पाकर दमकल विभाग टीम मौके पहुंची। दमकल विभाग के कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ आरके यादव ने बताया कि बंद गोदाम में आग लगी थी। आग पर लगभग एक घंटे में पूरी तरह काबू पा लिया गया।आग लगने के कारण का पता नही चला। आग से हजारों रुपये का नुकसान होना बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...