अमरोहा, जून 5 -- रेल विभाग विश्व पर्यावरण पखवाड़ा मना रहा है। पखवाड़े के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को प्लास्टिक छोड़ो, प्रकृति से नाता जोड़ो की मुहिम में शहर के रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें स्टेशन अधीक्षक रामप्रसाद मीणा के नेतृत्व में सफाई मित्रों ने स्टेशन पर साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म समेत पुल पर अभियान चलाकर सफाई की गई। साथ ही रेलवे स्टेशन के आसपास फेंके गए कूड़े को हटाकर साफ किया गया। बैनर-पोस्टर के माध्यम से रेल अफसर-कर्मचारियों ने यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कूड़ा यहां-वहां फेंकने के बजाय डस्टबिन में ही डालने को लेकर प्रेरित किया गया। स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि स्टेशन पर स्वच्छता बनाए रखना रेलवे स्टाफ और यात्रियों की सामुहिक जिम्मेदारी है। इसमें सहयोग करन...