रामगढ़, जुलाई 23 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट चेतना शाखा की ओर से मंगलवार को रजत जयंती वर्ष और पर्यावरण माह के तीसरे खंड के अंतर्गत प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्लास्टिक को ना कहे, पृथ्वी को बचाएं नारा दिया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा सदस्यों से लोगों से इस्तेमाल न होने वाले पुराने कपड़े मांगे और उन्हें एकत्रित करके एक महिला जिन्हें काम की आवश्यकता थी, उन्हें देकर थैले बनवाएं। इन थैलो को सब्जी वालों और फल वालों को दिया गया। थैला के साथ-साथ ही 10 छातों का वितरण किया गया। लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ नीति बेरलिया, नेहा मुरारी अग्रवाल, शामा जैन, सचिव मनीषा अग्रवाल, अकांक्षा अग्रवाल, मानू बगडिया आदि की सराहनीय भूम...