देहरादून, जून 5 -- सामुदायिक भवन सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि को लेकर आरएसएस दक्षिण महानगर के तत्वावधान बैठक की गई। जिसमें शिक्षण संस्थान प्रमुख दक्षिण महानगर के दिशा निर्देशन में राजेश्वरी सेमवाल ने सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग निषेध, गाजर घास उन्मूलन, शहर में रोड के दोनों किनारो पर पुष्प वाटिका के रुप में विकसित करना। बायोडिग्रेडेबल कचरे से कंपोस्ट खाद बनाना, जल संरक्षण करने पर चर्चा हुई। पर्यावरण प्रहरी रुचि कोटनाला आदि ने आसपास का कचरा प्लास्टिक कट्टों में भरकर नगर निगम की गाड़ियों में देने का सुझाव दिया। मौके पर कुसुम पटवाल, रीना रावत, बीना असवाल, गीता कश्यप, लीला कश्यप मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...