लखनऊ, नवम्बर 30 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता गंदगी फैलाने और सिंगल यूज प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान 83 हजार 800 रुपये शमन शुल्क भी वसूला गया। जोन 1 में रविवार को जगत नारायण रोड और नबीउल्लाह रोड पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में गंदगी, पॉलिथीन और अतिक्रमण पाए गए, जिन पर तत्काल कार्रवाई की गई। कुल 66,000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। जोन 6 में बालागंज चौराहे से जलनिगम रोड तक अतिक्रमण और गंदगी हटाने के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कई दुकानों के सामने किए गए अवैध कब्जे हटाए गए तथा सड़कों और फुटपाथों को साफ कराया गया। कुल 17,800 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...