नोएडा, दिसम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित पंचशील हाइनिश सोसाइटी में एओए ने गुरुवार को टॉवर 11 और 12 के फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए प्लानिंग टीम के प्रतिनिधि और निवासियों के साथ बैठक कराई। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि रजिस्ट्री लंबित होने के कारण बैंक द्वारा अतिरिक्त ब्याज लगाया जा रहा है, जिससे उनपर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। स्टांप ड्यूटी का भुगतान भी उनके द्वारा किया जा चुका है। एओए अध्यक्ष विनोद नेगी ने बताया कि जब तक निवासियों की रजिस्ट्री नहीं हो जाएगी एओए की ओर से संबंधित विभाग के साथ बैठक का दौर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...