सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर। बेहट रोड पर एक खाली पड़े प्लाट में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देहात कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि युवक नशा करने का आदी था। नशे की वजह से उसकी मौत हुई है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर युवक की मौत की सही वजह स्पष्ट होगी। देहात कोतवाली क्षेत्र में बेहट रोड स्थित खाली पड़े प्लाट में सोमवार की देर शाम क्षेत्र के लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से शव की शिनाख्त की। मृतक की पहचान आमिर (30) निवासी दानिश कॉलोनी के रूप में हुई है। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। युवक की मौत से परिजनों कोहराम मच गया। पुलिस न...