हापुड़, मई 12 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर में प्लॉट की नींव भरने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित व्यक्ति ने एसपी से मामले की शिकायत की है। गांव निवासी जयवीर सिंह ने बताया कि उनका गांव में एक प्लॉट है। 23 अगस्त 2023 से वह प्लॉट का मालिक व काबिज हैं। रविवार को एक व्यक्ति से उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग उनके प्लॉट में नींव भर रहे हैं। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो कुछ लोग उनके प्लॉट की नींव भर रहे थे। आरोप है कि आसपास के लोगों की मदद से उन्होंने आरोपियों को नींव भरने से रोका था। इस दौरान गाली गलौज कर आरोपियों ने पीड़ित के साथ जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने इसकी सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी थी। आरोपी उनके प्लॉट पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। आसपास के लोगों को देख आरो...