लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ। आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रश्मि खंड में प्रापर्टी ऑफिस खोल जालसाजों ने प्लाट बुकिंग के नाम पर एक क्रेता से 6.50 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाराबंकी के हैदरगढ़ लोनी कटरा निवासी नीतू सिंह पत्नी जय गोविंद सिंह के अनुसार आशियाना रश्मि खंड में एचके इन्फ्राविजन के निदेशक प्रमोद उपाध्याय से वर्ष 2014 में उन्होंने प्लाट बुक किया था। लेकिन उन्हें प्लाट दिखाया नहीं गया। वह चेक के माध्यम से कई बार में कुल 6.50 लाख रुपए का भुगतान कंपनी निदेशक को किया। लेकिन भुगतान के बाद भी उन्हें प्लाट नहीं मिला। पीड़िता ने कंपनी संचालक द्वारा रुपए हड़प लेने का आरोप लगाते हुए आशियाना थाना में शिकायत की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...