हरदोई, जनवरी 4 -- मल्लावां। कस्बे के संडीला रोड पर प्लाट पर कार्य करा रहे युवक को लाठी डंडो व लात घूंसो से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की। ग्राम तेंदुआ निवासी पवन कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि बुधवार को समय साढ़े तीन बजे संडीला रोड के पास प्लाट पर काम करा रहा था। तभी गांव के ध्रुव सिंह , तीन अज्ञात व्यक्ति आकर गाली गलौज कर लात घूंसो और लाठी डंडो से मारा पीटा व जान माल की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...