मेरठ, जून 15 -- मेरठ। फफूंडा गांव निवासी एक व्यक्ति ने कायस्थ बड्ढा निवासी तीन लोगों पर प्लाट के नाम पर 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर तीनों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। फफूंडा निवासी जगवीर सिंह ने बताया 2011 में उसकी मुलाकात वसीम अहमद निवासी स्वामीपाड़ा से हुई थी। आरोप है वसीम ने उन्हें फतेहउल्लापुर में एक हजार वर्ग गज में 10 प्लाट दिखाए। वसीम की बातों में आकर उन्होंने उक्त सभी प्लाट का सौदा 10 लाख में कर लिया। छह लाख रुपये नकद दिए। कुछ समय बाद वसीम, जुबैर और अब्दुल रऊफ को बाकी रकम चार लाख रुपये देकर बैनामा करने को कहा। इन लोगों ने दो-चार माह में बैनामा करने की बात कहते हुए प्लाटों की चारदीवारी करने को कहा। वह प्लाट पर कब्जा करने पहुंचे तो किसानों ने उन्हें रोक दिया और वसीम द्वारा रकम ...