लखनऊ, अगस्त 7 -- निगोहां। प्लाट का बैनामा कराने के बाद भी कब्जा नहीं मिलने पर पीड़ित ने विक्रेता के खिलाफ निगोहां थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बिजनौर इलाके के रायल सिटी निवासी आनंद चौबे ने बताया कि उन्होंने निगोहां इलाके के टिकरा गांव स्थित एक प्लाट विकासनगर के आदर्श नगर निवासी राहुल श्रीवास्तव से फरवरी 2024 में खरीदा था। बकायदा प्लाट की मोहनलालगंज तहसील में रजिस्ट्री भी करा ली थी, लेकिन अब तक उस पर कब्जा नहीं दिया गया, जब वह मौके कब्जा लेने गया तो पता चला कि ऐसा कोई प्लाट ही नहीं है। इस पर पीड़ित ने विक्रेता से कई बार संपर्क किया, लेकिन कोई सही जवाब नहीं मिला। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...