लखनऊ, नवम्बर 4 -- सरोजनीनगर में जालसाज ने फर्जी कंपनी के सहारे प्लाट बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 4.63 लाख रुपये की ठगी कर ली। रुपये चुकाने के बाद पीड़ित को न प्लाट मिला और न ही रुपये वापस किए। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सरोजनीनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। ठाकुरगंज के अंबरगंज निवासी उबैदुल हई ने पुलिस आयुक्त लखनऊ से शिकायत कर बताया कि वर्ष 2016 में वह यादव सन्स प्रापर्टीज एंड कान्सट्रक्शंस कंपनी के संचालक व राजकमल विहार निवासी प्रहलाद यादव से मिले थे। आरोप है कि प्रहलाद ने कानपुर रोड स्थित चंद्रावल में 299 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से प्लॉट बेचने का झांसा दिया था। झांसे में आकर पीड़ित ने 1800 वर्ग फुट का प्लॉट बुक कराया था। इसके लिए पीड़ित ने 75 हजार रुपये एडवांस दिए थे। उसके बाद 36 माह त...