लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, संवाददाता। रियल एस्टेट कंपनी के जिम्मेदारों ने प्लाट देने के नाम पर एक ग्राहक से सात लाख रुपये की ठगी कर ली। दबाव बनाने पर आफिस में ताला लगाकर गायब हो गए। पारा पुलिस ने निदेशक समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कृष्णानगर स्थित इंद्रलोक कॉलोनी निवासी आलोक कुमार सिंह के मुताबिक रियल एस्टेट कंपनी धाराग्रीन प्राइवेट लिमिटेड से करीब एक साल पूर्व एजेंट श्याम प्रकाश दीक्षित उर्फ बादल के जरिए संपर्क हुआ था। उसने कंपनी के कई प्लॉन बताए थे। कहा था कि कंपनी की साइट आगरा एक्सप्रेस-वे थाना पारा व दूसरी साइट नव भावाखेड़ा मोहनलालगंज में है। उसके बाद एजेंट ने कंपनी निदेशक प्रशांत कुमार सोनी से मुलाकात कराई। मुलाकात के दौरान मई 2024 में दो हजार स्क्वॉयर फीट का एक प्लॉट बुक कर लिया। उसके बाद नकद व खाते में 7 लाख रुपये द...