सहारनपुर, जून 15 -- थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव चकहरेटी में प्लाट दिलाने के नाम पर महिला से 31 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने अब कोर्ट की शरण की। कोर्ट के आदेश पर थाना जनकपुरी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव चकहरेटी निवासी पीडि़ता रेखा ने दर्ज कराए मामले में बताया कि उसके देवर राजेश की जान-पहचान नवीन कुमार से थी। नवीन ने रेखा और राजेश को राजेंद्र नामक प्रॉपर्टी डीलर से मिलवाया। कहा कि उसके पास देहरादून में 117 वर्ग गज का प्लाट है, जिसकी जल्द कीमत बढ़ जाएगी। प्लाट 35 लाख रुपये में बेचना बताया। आरोप है कि अलग-अलग तारीखों में उनसे 35 लाख रुपये ले लिए, लेकिन प्लाट का बैनामा नहीं किया। बैनामा कराने को कहने पर आरोपी टाल-मटोल करने लगे। दबाव बनाने...