लखनऊ, नवम्बर 22 -- एक महिला सहित दो लोगों ने एल्पिडा होम्स के निदेशक व दो एजेंटों के खिलाफ 9.29 लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। दोनों पीड़ितों ने डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह से शिकायत की। उनके आदेश पर विभूतखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मऊ जिले के घोसी निवासी दुर्गा प्रताप चौहान ने बताया कि 2022 में एल्पिडा होम्स कंपनी के एजेंट अनूप कुमार सिंह और अर्चना सिंह से उनकी मुलाकात हुई थी। इनके जरिए उन्होंने विभूतिखंड स्थित एल्पिडा होम्स कंपनी के दफ्तर में पहुंच कर एक प्लॉट बुक कराया था। पीड़ित के मुताबिक दुर्गा ने दोनों एजेंटों को आठ फरवरी 2022 से 16 सितंबर 2022 के बीच 3.44 लाख रुपये दिए थे। इसके बाद पीड़ित ने प्लाट की रजिस्ट्री का दबाव बनाया। इस पर आरोपियों ने 17 सितंबर को कंपनी के निदेशक उद्देश्य तिवारी से उनकी मुलाकात कराई।...