लखनऊ, सितम्बर 9 -- विभूतिखंड इलाके के एक प्रापर्टी डीलर ने आजमगढ़ के ग्राहक से लाखों रुपये लेने के बाद न प्लाट दिया और न ही रुपये वापस किए। पीड़ित ने रुपये मांगे तो प्रापर्टी डीलर ने साइट पर बुलाकर कनपटी पर पिस्टल तान दी और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आजमगढ़ के मुबारकपुर कटरा निवासी आशीष कुमार जायसवाल के मुताबिक लखनऊ में प्लाट खरीदने के लिए विनम्रखंड क्वेदा ग्रीन सिटी स्थित आफिस के हेड अनिल कुमार यादव व आजमगढ़ के सठियांव निवासी मनोज कुमार यादव से मुलाकात हुई थी। इन लोगों ने बाराबंकी रोड पर एक प्लाट दिखाकर खुद को उसका मालिक बताया। सौदा तय होने पर उसने इन लोगों को एडवांस के तौर पर 4.50 लाख रुपये क्वेदा ग्रीन सिटी के खाते में भेज दिए। इसके बाद अलग अलग...