लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई इलाके में प्लाट बेचने के नाम पर कुछ जालसाजों ने एक व्यक्ति के 10 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने शिकायत की तो आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सरथूवा नरपतगंज बाजार अंजनी विहार कॉलोनी निवासी मनोज कुमार दुबे के मुताबिक प्रॉपर्टी की दलाली करने वाले कल्ली पूरब विरूरा निवासी सुरेश, भू-स्वामी रतनलाल उनके घर आए और निजी आवश्यकता के लिये विरूरा गांव स्थित जमीन में से दो बिस्वां आवासीय भूमि को बेचने की बात कही। इसपर वह सहमत हो गए और गवाहों के सामने अपंजीकृत अनुबंध करते हुए 50 हजार रुपये अग्रिम भुगतान कर दिया। उसके बाद तीन किस्तों में कुल 10 लाख रुपये दे दिए। इन लोगों ने धोखाधड़ी करते हुए उस जमीन को राजेंद्र को बेच दी। जानकारी होने ...