लखनऊ, सितम्बर 21 -- लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर-पांच निवासी गुरु प्रताप निगम ने गोमतीनगर के विवेक खंड स्थित राज इंफ्रा हाउसिंग फर्म के मालिक राजेश पांडेय व उनके कर्मचारियों पर चार प्लॉट के नाम पर 16.60 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरु प्रताप के मुताबिक वर्ष 2013 में प्लॉट के संबंध में उनकी मुलाकात स्काईवे इंफ्रा हाउसिंग फर्म के मालिक सुनील कुमार और साझेदार राजेश पांडेय से हुई। राजेश राज इंफ्रा हाउसिंग फर्म का मालिक भी है। गुरु ने एक प्लॉट पत्नी के नाम पर स्कावई फर्म में बुक कराया, जबकि तीन भूखंड राजेश की फर्म में बुक कराए। चारों प्लॉटों का 16.60 लाख रुपये पीड़ित ने भुगतान भी कर दिया। बाद में राजेश ने कहा कि उसने सुनील की भी फर्म खरीद ली है। ऐसे में प्लॉटों की रजिस्ट्री वह करेगा। मगर 20...